TMKOC News : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दया भाभी की हुई वापसी
टीवी सीरियल जगत की ओर से आई सबसे बड़ी खुशखबरी टीवी सीरियल शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया भाभी की वापसी होने वाली है उसकी पुष्टि शो के प्रोड्यूसर आतिश कुमार मोदी ने की है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन काफी लंबे समय से दया भाभी की सीरियल में वापसी का इंतजार कर रहे थे उन सभी चाहने वालों के लिए खुशखबरी आ चुकी है आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे तारक मेहता के उल्टा चश्मा के किस एपिसोड में आपको दया भाभी की वापसी देखने को मिल सकती है आपको बता दें कि हाल ही में तारक मेहता के उल्टा चश्मा सीरियल के 15 वर्ष पूरे हुए हैं और इसी मौके पर सो के प्रड्यूसर आशीष कुमार मोदी जी ने दया भाभी की वापसी की पुष्टि की है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो असित कुमार मोदी के जरिए बनाया गया है, और उनके द्वारा नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित किया गया है। शो के अबतक 3,800 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। शो की सफलता का श्रेय अक्सर भारतीय समाज के साथ इसके घनिष्ठ संबंध को दिया जाता है, जिसे यह अपनी कहानी और अपने कैरेक्टर्स के माध्यम से दर्शाता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बेमिसाल 15 साल पूरे हो चुके हैं। शो ने हाल में ही 15 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस मौके पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने रिएक्ट किया। साथ ही ‘दयाबेन’ की वापसी पर बड़ा अपडेट भी दे डाला। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘जेठालाल’ की पत्नी ‘दयाबेन’ पिछले 6 साल से शो से गायब है। मां बनने के वक्त उन्होंने शो से ब्रेक लिया था। लेकिन फिर वह लौटी ही नहीं।
फैंस बेसब्री से उनके लौटने का इंतजार आज भी कर रहे हैं। बता दें, हाल में ही दया भाभी नजर आई थी। शो छोड़ने के बाद पहली बार उनका कोई वीडियो सामने आया था, जिसमें वो फैंस से मिलती नजर आ रही थीं। दरअसल एक व्लॉग में अपने फैंस से मिली। इस दौरान वो बड़े ही सरल अंदाज में नजर आईं। बिना किसी मेकअप के एक्ट्रेस को वीडियो में देखा गया। सालों बाद उन्हें देखकर फैंस काफी खुश हुए। वहीं उनकी सरलता की भी फैंस ने जमकर तारीफ की। फिलहाल एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ पूरा वक्त बिता रही हैं। पहली प्रेग्नेंसी के बाद से वो शो में वापसी नहीं कर सकी हैं।
कई बार ऐसे मौके आए जब कहा गया कि उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन उनकी वापसी हो नहीं सकी, लेकिन इस बार मेकर्स के ऐलान के बाद लगता है कि उनका आना पूरी तरह से तय है। तारक मेहता का उल्लटा चश्मा’ में दिशा वकानी की वापसी पर मेकर्स का कोई जवाब आने से पहले ही शो की एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हुई। हाल के ही एपिसोड में जेठालाल और सुंदरलाल का एक सीन दिखाया गया था, जिसमें जेठालाल कह रहे थे कि उनकी पत्नी दया भाभी वापस कब आएंगी? इसके जवाब में सुंदरलाल कहते हैं कि इस दीवाली दया भाभी वापस आने वाली हैं। वैसे अब शो के मेकर्स ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी वापसी होने वाली है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि वो दिवाली पर वापस आएंगी या उससे पहले ही।