TMBU PART-1 Result Date 2022 – Tilka Manjhi University Bhagalpur
तिलका मांझी यूनिवर्सिटी द्वारा पार्ट 1 सेशन 2020–2023 परीक्षा परिणाम इस दिन आने वाले है। हेलो दोस्तों यदि आपलोग भी तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी से यूजी पार्ट 1 का परीक्षा दिए थे और कर रहे थे रिजल्ट का इंतजार तो यहां आपको खुशखबरी मिलने वाली है। आज के इस पोस्ट में तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी द्वारा पार्ट का जो परीक्षा लिया गया था उसके रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी देने वाले है की आपका रिजल्ट कब तक आयेगा रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया कहां तक पहुंची। वैसे तो यूनिवर्सिटी द्वारा ये एक्जाम 2021 में होनी थी लेकिन सेशन लेट करोन के कारण होने से एग्जाम 2022 में हुआ ।
तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी पार्ट 1 का परीक्षा अप्रैल माह में लिया गया था। युनिवर्सिटी ने पार्ट 1 के ऑनर्स पेपर की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से लेकर 12 मई 2022 तक लिया था वही हम बात करे सब्सिडरी की तो 19 मई 2022 से लेकर 30 मई 2022 तक लिया गया था
TMBU Part 1 Result Date 2022
तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी द्वारा पार्ट की सब्सीडयरी और ऑनर्स पेपर की परीक्षा अप्रैल मई माह में करा ली गई थी। वही कॉपी जांच की बात करे तो 5 जून से शुरू हुआ था ऑनर्स पेपर का जिसकी जांच प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है। और अगर हम बात करे सब्सिडरी पेपर की तो उसकी जांच प्रक्रिया अभी चल रही है बताया जा रहा है की वो भी लगभग पूरा हो गया गया एक या दो सेंटर का ही बचा हुआ है। और इस तरह से संभावना यह बन रही है रिजल्ट जारी करने की इस माह के दूसरे सप्ताह है लास्ट सप्ताह तक जारी किया जाएगा