SBI Car Loan 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार लोन 2024
SBI Car Loan 2024
हैलो दोस्तों स्वागत हैं आप सबों आज के इस नए ऑर्टिकल में दोस्तों सभी लोगो का कुछ न कुछ सपना होता है । उन्हीं सपनो में ज्यादातर लोगो का सपना होता है की उसके पास भी एक अच्छा सा गाड़ी हो लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को पैसों की दिक्कत होती जिसके कारण वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं।लेकिन अब उन लोगो को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रही है कम किस्तों पर अच्छे लॉन क्या है लोन लेने की प्रक्रिया यह जानने के लिए जुड़े रहे आज के इस आर्टिकल में।
Post Type | loan |
Name of bank | State Bank of India |
Name of loan | SBI car loan |
Home page | https://bseb24.com/sbi-home-loan-2024/ |
दोस्तो आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए आप काम से का उम्र 21वर्ष तथा ज्यादा से ज्यादा 57 वर्ष होनी चाहिए।दोस्तो यह लोन लेने के बाद चुकाने का समय जो है कम से कम 1वर्ष तथा ज्यादा से ज्यादा 7वर्ष है।इस लोन को तीन भागों में बांटा गया है जिसके अंतर्गत पहला भाग में वे लोग आते हैं जिनको सरकारी नौकरी है या वे कोई ऑफिसर है इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक को यह बताना होता है की आप की सालाना इनकम मिनिमम 3लाख होनी चाहिए । दूसरे भाग में वे लोग आते है जो कई व्यापार करते है । उनलोगो को यह लोन लेने के लिए बैंक को अपनी सालाना इनकम 4 लाख दिखाना परता है ।तीसरा भाग में वे लोग आते हैं जो खेती बारी करते है । उन लोगो को लोन लेने के लिए बैंक को अपनी सालाना आय 4 लाख दिखाना परता है।आप इस लोन को जितना जल्दी चुकाते है आप को उतना ही कम ब्याज देना परता है । अगर आप इस लोन को ज्यादा समय पर चुकाते है तो बैंक को आप को ज्यादा ब्याज देना परता है।
SBI कार लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे
- दोस्तो आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए आपको बैंक कुछ दस्तावेज देना परता है उन दस्तावेजों में आपको आधारकार्ड, पैन कार्ड कुछ अन्य दस्तावेज दिखाना परता है साथ ही आप को ये भी दिखाना परता है की आपकी सालाना आय क्या है।
आप इस लोन के लिए अप्लाई कैसे करेगें
- दोस्तो आप इस कार लोन लेने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो जगह से अपलायरकर सकते है ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए निर्देशांक को पढ़ें ।
- 1. इस लोन को लेने के लिए सब पहले एसबीआई बैंक के होम पेज पर चले आना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है
- 2. वही से आप आसानी पूर्वक एसबीआई कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ।
- 3. आप इस लोन के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा 12लाख का लोन ले सकते है । आप को इस लोन से जुड़ी अन्य जानकारी एसबीआई के ऑफिस साइट पर मिल जाएगी ।