- Bihar niji nalkup yojana 2024: बिहार निजी नलकूप योजना 2024
Bihar niji nalkup yojana 2024
हैलो प्यारे साथियों स्वागत है आप सबों का आज के इस नए पोस्ट में आशा करते है आप सब ठीक होगें। दोस्तो आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई एक नई योजना के बारे में बताएंगे जिसका नाम है बिहार निजी नलकूप योजना। दोस्तो हम सब जानते है की खेती करने में कितनी मेहनत लगती है साथ पैसे भी लगते है । किसानों को बहुत परेसानियो का सामना करना परता है इन्ही सब कारणों को देखते हुए । बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश सरकार ने इस योजना का वालिया ताकि किसानों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और उन्हें कुछ सुविधा मिल सके । दोस्तो इस योजना के तहत खेतो में सिंचाई में मदद मिलती है । क्यों की खेतो में सिंचाई कुछ समय अंतराल पर करनी होती है । इस योजना में किसानों को सिंचाई में मदद मिलती है । इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे आज के इस पोस्ट में।
Post Type | sarkari yojana |
Yojana ka nam | Bihar niji nalkup yojana |
State | Bihar |
Home page | click here |
दोस्तों अगर आप एक किसान है और इस से का लाभ लेना चाहते है । इसके लिए सरकार की कुछ शर्ते है जो की नीचे निम्न लिखित है।
1. आप जो नलकूप अपने खेत में लगवा रहे है उसका व्यास 4 इंच से लेकर 6 इंच कह के होने चाहिए । और इसकी गहराई मिनिमम 15 मीटर से लेकर मैक्सिमम 70 मीटर तक की होनी चाहिए। तभी आपको इस योजना का लाभ सरकार की और से मिलेगा
2. आप को अपने खेत में नलकूप लगवा रहे है उसकी मोटर 2 hp से 5 hp तक के होने चाहिए। तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
3. इस योजना को प्राप्त करने हेतु आपके पास काम से कम 40 डिसमिल जमीन होना बेहद जरूरी है।
4. इस योजना का लाभ आपको 2 किस्तों के रूप में सीधा आधार लिंक बैंक खाते में दिया जाएगा।
5. एक किसान इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार ही ले सकता है।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
दोस्तो अगर आप एक किसान है और आपको इस योजना की जरूरत है और आप इस योजना का फॉर्म भरना चाहते है । तो आपके पास ये सब दस्तावेज होने चाहिए। को नीचे निम्नलिखित हैं।
1. आधार कार्ड
2. जाती प्रमाण पत्र
3. भूधारक प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट साइज के फोटो
5. नलकूप लगवाने हेतु जमीन का फोटो
ऑनलाइन आवेदन कैसे करेगें
दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको अपने फोन से किस प्रकार घर बैठे इस योजना का ऑनलाइन आवेजन करेंगें।
1. दोस्तो इस योजना का लाभ लेने हेतु सबसे पहले आपको इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है । जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।
2. उसके बाद आपको इस फार्म भरना है । जिसमे सबसे पहले आपको अपना पर्सनल डिटेल भरनी है । और और मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
3. इसके बाद आपको अपना पता देना होगा और साथ ही जमीन के कागज भी देने होगें।
4. आपको वहा पर अपना तथा नलकूप लगाने की जगह का फोटो अपलोड करना होगा।
5. उसके बाद आपको वहां पर कुछ जरूरी चीजों पर टिक कर लेना है यह पूरी प्रक्रिया आपको ध्यान पूर्वक करनी है।
6. उसके बाद आपको से सम्मिट कर देना है । एक बार सम्मिट करने के बाद आप उसमे कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं।
Official site | click here |
Aavedan link 1 | click here |
Avedan link 2 | click here |
Home page | click here |