बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा 2023 की तैयारी हेतु आ गए हैं कुछ प्रश्नों के सेट को लेकर के आज के इस पोस्ट में आप लोग बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा 2023 से जुड़ी सैंपल प्रश्न पत्र सेट पीडीएफ में डाउनलोड कर पाएंगे इस पोस्ट के माध्यम से, बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा 2023 में होने वाली है आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं बिहार सिविल कोर्ट डिपार्टमेंट में चार अलग-अलग पदों पर 2022 में 7692 सीटों पर भर्ती निकाली गई थी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके हैं अब स्टूडेंट को परीक्षा का इंतजार है। ऐसे में जरूरी होता है परीक्षा की बेहतर तैयारी जिसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस नए पोस्ट में यदि आप लोगों ने भी बिहार सिविल कोर्ट वैकेंसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे थे और आप लोग इंतजार कर रहे बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा 2023 की तो आपको बता दे आज के इस पोस्ट में आपको बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा 2023 से जुड़ी कुछ चंपल प्रश्न पत्र के सेट का पीडीएफ डाउनलोड करने का तरीका बताने वाले हैं जिससे आप एक अच्छी तैयारी कर सकते हैं तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने सहपाठियों तक शेयर अवश्य करें।
Post Type
Exam Updates
Name of Post
Bihar Civil Court Question
Name of Exam
Bihar Civil Court vacancy 2022
Name of Board
Civil Court Patna
Total Post
7692
Post Name
Clerk,Peon, Stenographer
बिहार सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर वैकेंसी आई है जिसमें क्लर्क के लिए 3325 सीट है स्टेनोग्राफर के लिए 1562 सीट है कोर्ट रीडर का पोजीशन राइटर के लिए 1132 सीट है तथा उनके लिए 1673 पदों पर वैकेंसी निकली है। इस बार इस बार बिहार सिविल कोर्ट में 7693 पोस्ट पर वैकेंसी आई है। जिसमें की बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क स्टेनोग्राफर और पिओन के पदों पर वैकेंसी निकली है।
पोस्ट नाम
चयन
Clerk (क्लर्क)
1. प्रारंभिक (स्क्रीनिंग) 2. मुख्य परीक्षा 3. इंटरव्यू
अंग्रेजी व्याकरण नियम, वर्तनी, रिक्त स्थान भरें, सटीक, लेखन, निबंध, समझ और शब्दावली
हिंदी (35 अंक )
हिंदी व्याकरण नियम, वर्तनी, रिक्त स्थान भरें, मुहावरे और वाक्यांश, लेखन, निबंध, भाषा उपयोग, संक्षेप, समझ और शब्दावली
गणित (35 अंक )
BODMAS, सरल गणना, समय और दूरी, समय और कार्य, साधारण, चक्रवृद्धि ब्याज, RATIO और समानुपात
Paper
Question
अंग्रेजी भाषा और व्याकरण (25 अंक )
सामान्य त्रुटियां, रिक्त स्थान भरें, Synonyms/Antonyms, वर्तनी, मुहावरे और वाक्यांश, One Word, एक्टिव /पैसिव, Voice, Verb, वाक्य सुधार/भागों का फेरबदल।
हिंदी भाषा और व्याकरण (25 अंक )
विपरीतार्थक शब्द, समानार्थक शब्द, सामान्य वाक्य शुद्धि, वर्तनी जाँच, लोकोक्ति एवं मुहावरे, अनेक शब्दों के बदले एक शब्द।
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स (10 अंक )
इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, प्रतिदिन विज्ञान, भारत का संविधान, कानूनी शब्दावली।
गणित (10 अंक )
BODMAS, सरल गणना, समय और दूरी, समय और कार्य, साधारण, चक्रवृद्धि ब्याज, RATIO और समानुपात
बेसिक कंप्यूटर साइंस (20 अंक )
कंप्यूटर: इतिहास, शब्दावली, संक्षिप्ताक्षर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, कीबोर्ड, शॉर्टकट, संचालन सिस्टम, एमएस-ऑफिस, नेटवर्किंग और संचार, सुरक्षा उपकरण और वायरस।
Bihar Civil Court Exam Date 2023
बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा 2023 को लेकर के बिहार सिविल कोर्ट डिपार्टमेंट के द्वारा एक अधिकारिक सूचना जारी किया गया था जिसे आप ऊपर नोटिस में पढ सकते हैं। चलिए बताते हैं बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा तिथि के बारे में कि आखिरकार कब बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा आपको बता दें बिहार सिविल कोर्ट डिपार्टमेंट के द्वारा अभी तक परीक्षा की फाइनल तिथि को लेकर के किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है और जारी नोटिफिकेशन में भी यह बात बताया गया है कि स्टूडेंट ऐसे कसी भी वायरल नोटिस जो कि आधिकारिक नहीं है उसमें परीक्षा की तिथि है तो उस पर विश्वास ना करें और वह मात्र अधिकारिक सूचना पर दी जाने वाली जानकारी पर ही विश्वास करें इसलिए बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा तिथि के बारे में बताना संभव नहीं है परंतु बताया जा रहा है मार्च में परीक्षा ली जा सकती है।