SBI Mudra Loan 2023
एसबीआई e-mudra लोन 2023 यदि आप लोग भी छोटे-मोटे रोजगार शुरू करने हेतु लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है आज के इस पोस्ट में आपको प्रधानमंत्री के द्वारा दिए जाने वाले उद्यमी योजना के तहत मुद्रा लोन के बारे में बताएंगे यह मुद्रा लोन सभी तरह के बैंकों से दिए जाते हैं।
लेकिन खास आज किस पोस्ट में आपको भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई द्वारा मुद्रा लोन 2023 लेने की क्या प्रक्रिया होने वाली है वह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में देंगे इस पोस्ट को पूरे ध्यान से पढ़ें और अच्छे से समझा और अपने मित्रों तक शेयर अवश्य करें।
भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री Mudra Loan Yojana (PMMY) की शुरुआत की गयी थी। इस योजना का मकसद छोटे-छोटे कारोबारियों को अपना नया काम शुरू करने या पहले से ही शुरू किये गए व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बैंको के माध्यम से Rs.50000/- से दस लाख रुपये तक के लोन देने की व्यस्था की गयी है। यह एक गरीब लोन योजना है, जिसके तहत सरकार द्वारा छोटे कारोबारियों को बैंक से आसान शर्तो में ऋण देने की व्यस्था की गयी है।
Post Type | Sarkari Yojna |
Name of Post | SBI Mudra Loan |
Name of Board | SBI |
Name of Scheme | PM Mudra Loan |
Apply Mode | Online |
Location | India |
Authority | Government |
Official Site | Click here |
Join Telegram | Click here |
ई-मुद्रा की विशेषताएं
- लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए
- एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए
- अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख.
- अधिकतम ऋण अवधि – 5 वर्ष
- बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता
- रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा
ऋण आवेदन के लिए अपेक्षित दस्तावेज
- बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
- व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)
- यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)
- जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)
- अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
- जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
- दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं)
एसबीआई मुद्रा लोन क्रम-वार प्रक्रिया
कृपया एंटर करें या ड्रॉप डाउन मेनू से चयन कर आवेदन फॉर्म भरें।
यूआईडीएआई से ई-केवाईसी करने के लिए कृपया आधार नंबर उपलब्ध कराएं (यूजर सुनिश्चित करे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से (ओटीपी के लिए) लिंक है), क्योंकि ई-केवाईसी में ओटीपी प्रमाणीकरण से प्रोसेसिंग एवं संवितरण के लिए ई-साइन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
रु.50,000 से रु.1 लाख के ऋण के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं जहां उसका एसबीआई बचत/चालू खाता है। औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा जैसे कि ई-मुद्रा पोर्टल पर जाकर खाता खोलना तथा ऋण का संवितरण। ऋण स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा।
सूचना:
अपलोड करने के लिए दस्तावेज PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होने चाहिए, अधिकतम साइज़ 2MB
Apply Online | Click here |
SBI Official Site | Click here |
Official Site | Click here |
Join Telegram | Click here |
Pingback: Bihar Board 10th Final Admit Card 2023 Download Link - BSEB 24
Pingback: SSC CHSL Admit Card 2023 Download Link - BSEB 24
Pingback: क्या आपके 18 साल हो गए? जल्द करे ये काम - BSEB 24
Pingback: Bihar Civil Court Exam Date 2023 Out - BSEB 24