Raju Shrivastav Today News : दुनिया को हंसाने वाला अब नहीं हसेंगे
राजू श्रीवास्तव हास्य कलाकारों में से एक महान हस्ती जो दुनिया को हसाते थे। अब वो खुद ही नहीं हस पाएंगे क्योंकि इस्तिथि ही कुछ ऐसी बन गई है। अस्पताल में राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। कहा जा रहा है डॉक्टर्स ने भी जवाब दे दिया है, राजू की सलामती के लिए बस दुआ ही काम करेगी। आने वाले कुछ घंटे राजू श्रीवास्तव के लिए क्रिटिकल बताए जा रहे हैं।उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। अभी के लिए उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा है। राजू श्रीवास्तव को एम्स के कार्डियोलॉजी न्यूरो साइंस बिल्डिंग के आईसीयू में भर्ती किया गया है। राजू के परिवार का कहना है कि वह एक फाइटर हैं और वापसी करेंगे। हालांकि, राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं. पिछले आठ दिनों में राजू श्रीवास्तव की तबीयत में न के बराबर ही सुधार देखने को मिला है।
कौन है राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव (जन्म : 25 दिसम्बर 1963, कानपुर) भारत के प्रसिद्ध हास्य कलाकार हैं। वह मुख्यत: आमआदमी और रोज़मर्रा की छोटी छोटी घटनाओं पे व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते हैं। इनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव और इनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है। राजू श्रीवास्तव बचपन से ही हास्य कला के धनी हैं। वे अपनी हास्य कला से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं। राजू श्रीवास्तव का वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है और उनको गजोधर भैया के नाम से भी जाना जाता है।
Raju Shrivastav’s Medical Updates
राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना का कहना है कि आज सुबह डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि राजू का ब्रेन काम नहीं कर रहा है। वह लगभग डेड की स्थिति में है। हार्ट भी प्रॉब्लम कर रहा है. हम सब लोग परेशान है. सब भगवान से प्रार्थना कर रहे है। परिवार के लोग भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं।अस्पताल में राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। कहा जा रहा है डॉक्टर्स ने भी जवाब दे दिया है, राजू की सलामती के लिए बस दुआ ही काम करेगी। आने वाले कुछ घंटे राजू श्रीवास्तव के लिए क्रिटिकल बताए जा रहे हैं।उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। अभी के लिए उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा है। राजू श्रीवास्तव को एम्स के कार्डियोलॉजी न्यूरो साइंस बिल्डिंग के आईसीयू में भर्ती किया गया है। लेकिन अब नही रहे राजू श्रीवास्तव……
वास्तविक नाम | राजू श्रीवास्तव |
उपनाम | गजोधर भैया |
जन्म तिथि | 25 दिसंबर 1963 |
जन्म स्थान | कानपुर उत्तर प्रदेश |
पिता | रमेशचंद्र श्रीवास्तव |
माता | सरस्वती श्रीवास्तव |
भाई | दीपू श्रीवास्तव |
पत्नी | शिखा श्रीवास्तव |
बेटा | आयुषमन श्रीवास्तव |
बेटी | अंतरा श्रीवास्तव |
राजू श्रीवास्तव के फिल्म करियर
हास्य कलाकार होने के कारण राजू श्रीवास्तव को हास्य किरदार निभाने को दिए जाते थे यह अपने किरदार में इतना रम जाते थे कि दर्शकों को इनके द्वारा की गई कॉमेडी काफी पसंद आती थी। शुरुआती दौर में राजू श्रीवास्तव को बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छटे रोल निभाने को दिए जाते थे। राजू श्रीवास्तव ने सन 1989 में मैंने प्यार किया फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की इस फिल्म में उनको एक छोटा सा रोल निभाने को दिया गया।
राजू श्रीवास्तव ने सलमान खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर, गोविंदा, नसरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल जैसे बड़े हीरो की फिल्मों में काम किया है। राजू श्रीवास्तव एक हास्य कलाकार है इनको फिल्मों में हास्य कलाकार के रोल दिए जाते है। राजू श्रीवास्तव अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं।
Pingback: TMBU Part 1 Result 2020-23 Declared Download Link - BSEB 24