Flipkart Pay Later Loan 2022 – बिना पैसों की करे खरीदारी
हेलो दोस्तों इस त्योहार के सीजन में आप भी कुछ खरीदारी करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो बिल्कुल टेंशन लेने की जरूरी नहीं है आज की पोस्ट में आपको फ्लिपकार्ट के एक नए फीचर फ्लिपकार्ट पे लेटर के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप बिना पैसों के ही खरीदारी कर पाएंगे।
यदि आपके पास एक भी रुपया नहीं है फिर भी आप फ्लिपकार्ट से जो है टीवी लैपटॉप मोबाइल और भी बहुत सारी चीज खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट पे लेटर की संपूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
Flipkart Pay Later Ho to Activate
फ्लिपकार्ट पे लेटर यूज कैसे करें या एक्टिवेट कैसे करें इसको जाने से पहले आप फ्लिपकार्ट पे लेटर लोन के बारे में समझ जाइए यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसकी मदद से आप जो है बिना पैसों की भी खरीदारी कर सकते हैं एक ऐसा भी चाहे तो काट के तरफ से वरदान के रूप में दिया गया है अपने यूजर्स को कस्टमर्स को जिसकी मदद से आप यदि आपके पास वर्तमान समय में एक भी रुपया नहीं है तो आप फ्लिपकार्ट में एक नए ऑप्शन फ्लिपकार्ट पे लेटर क्लिक करेंगे और वहां पर कुछ डिटेल मांगी जाएगी इसके बाद आप का क्रेडिट जो है वह दिखाया जाएगा कि आप जो है एक बार में कितने रुपए तक की खरीदारी कर पाएंगे ₹50000 तक का जो है दिया जाता है। यूजर के क्रेडिट के हिसाब से
फ्लिपकार्ट पे लेटर क्या है?
फ्लिपकार्ट पे लेटर फ्लिपकार्ट की ओर से एक ग्राहक केंद्रित नवाचार है, जो ऑनलाइन खरीददारी के समय किफायतीपन और सुविधा पर आधारित है। पे लेटर आपको रु. 5000 तक का क्रेडिट देता है, ताकि आप महीने भर फ्लिपकार्ट पर अपनी पसंदीदा चीजों की खरीददारी कर सकें। यहां सुविधा का अर्थ है अपनी सभी खरीदों के लिए एक सिंगल बिल पाना, तेजी से एक क्लिक से होने वाला चेकआउट और अपना बिल महीने के अंत में चुकाना।
और सबसे अच्छी बात है — आप अपने उत्पाद का अनुभव लेने के बाद उनका भुगतान कर सकते हैं।
आपके लिए इसमें क्या है?
फ्लिपकार्ट पे लेटर का एक भुगतान विकल्प के रूप में इस्तेमाल करना आपको तीन अहम सुविधाएं प्रदान करता है:
क्रेडिट लाइन: आप रु. 5,000 तक का क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं, फ्लिपकार्ट पर खरीददारी कर सकते हैं, अपने उत्पादों का अनुभव कर सकते हैं और फिर उनके लिए अगले महीने अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान कर सकते हैं। तब आप अपना बिल अगले महीने की 5वीं तारीख तक चुका सकते हैं जिसके लिए आपको कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा।
इंस्टैंट बाय: आप बस एक बटन के क्लिक से उत्पाद खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको चेकआउट प्रक्रिया के दौरान कोई बहुत विवरण नहीं डालने पड़ेंगे।
बंच अप पेमेंट्स: आप एक ही बार में एकाधिक ट्रांजैक्शन के लिए खरीददारी कर सकते हैं और उन सभी के लिए बाद में एक ही बार में भुगतान कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पे लेटर भुगतान विकल्प का इस्तेमाल कौन कर सकता है?
क्या आप ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास कैश उपलब्ध न हो जब कोई फ्लिपकार्ट विशमास्टर आपके दरवाजे पर इंतजार कर रहा हो? क्या आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड्स डालने का समय नहीं है? तो फ्लिपकार्ट पे लेटर आपके लिए ही तैयार किया गया है। यह आपके खरीददारी अनुभव को सुविधाजनक और इसे काफी सरल बनाता है। अपनी खरीददारी करें, अपनी डिलिवरी प्राप्त करें और उत्पाद का इस्तेमाल करें। उसके बाद, आप अगले माह भुगतान करने की योजना बना सकते हैं।
Pingback: Bihar Deled Result 2022 Out Check Here - BSEB 24
Pingback: Bihar Smart Anganwadi New Vacancy 2022 - BSEB 24
Oppo a74
Mobile
Pingback: PM Jan Dhan Yojna 2022 Diwali Gift ₹1000 - BSEB 24
Pingback: Top 5 Online Earning Apps - जिनसे आप कमा सकते हैं ₹1000 रोज - BSEB 24
Pingback: Bihar Deled Merit List 2022 Download - BSEB 24