जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे
हेलो दोस्तों कभी ना कभी आपको भी किसी ना किसी सरकारी काम हेतु जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता जरूर पड़ी होगी। ऐसे में जब आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होता है तो आप निराश हो जाते हैं और आपका सरकारी काम पूर्ण रूप से नहीं हो पाता है तो आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप अपना जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से किस तरह से बना सकते हैं।
आप भारत के किसी भी राज्य किसी भी क्षेत्र में सभी का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बन सकता है उसी तरीके के बारे में आपको इस पोस्ट में बताएंगे पोस्ट को पूरा लास्ट तक ध्यान पूर्वक पर है और इसे दोस्तों तक शेयर जरूर करें इस तरह के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन करें।
जन्म प्रमाण पत्र आप के शिशु का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हो सकता है। जन्म प्रमाण पत्र में आपके शिशु की जानकारी जैसे कि उसके जन्म की तिथि, नाम, लिंग, पिता का नाम जैसी अन्य जानकारी उपलब्ध होती है। जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत आपके शिशु को किसी भी तरह की सरकार या कानूनी कार्रवाई करते वक्त पड़ती है। आप अपने शिशु के जन्म प्रमाण पत्र को उसके प्रमाण पत्र की तरह उपयोग में ला सकते हैं।
आज के समय में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। चलिए देखते हैं हम ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए कैसे अप्लाई करें।
जन्म प्रमाण पत्र कहां – कहां बनता है?
जन्म प्रमाण पत्र उन पंजीकरण केंद्रों व कार्यालयों से जारी किए जाते हैं, जहां बच्चे के जन्म के समय उसके माता-पिता रह रहे थे, मुख्य रूप से Birth Certificate in Bihar इन जगहों से जारी होते हैं –
1) नगर निगम
2) नगर पालिका
3) नगर पालिका परिषद
4) ग्राम पंचायत (गांव में)
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने की प्रक्रिया
1) जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक को केंद्र सरकार की Birth & Death Registration की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
2) वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में User Login वाले सेक्शन में General Public Signup के विकल्प में क्लिक करें।
3) Next Page में आवेदक को Sign Up करने के लिए फॉर्म में अपनी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
4) जैसे User Name, User Email Id, Mobile No, Date of Occurrence of Event
5) इसके बाद आवेदक को Place of Occurrence of Birth के सेक्शन में अपने स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ,सब डिस्ट्रिक्ट ,विलेज ,रजिस्ट्रेशन यूनिट आदि को भरना होगा।
6) सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करना है और रजिस्टर के ऑप्शन में क्लिक करना है।
7) रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद अगले पेज में आवेदक को USER ID ,PASSWORD प्राप्त होगा।
8) इस यूजर आईडी और पासवर्ड के आधार पर user login के विकल्प में USER ID ,PASSWORD दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
9) लॉगिन करने के बाद आवेदक की स्क्रीन में नया पेज प्रदर्शित होगा। नए पेज में आपको सबसे पहले Birth वाले ऑप्शन को क्लिक करना है।
10) इसके बाद स्क्रीन में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा , रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदक को सभी जानकारी को दर्ज करना है जैसे आवेदक का नाम, जन्म स्थान, डिट्रिक्ट, स्टेट, ज न्म तिथि, अस्पताल का नाम, एड्रेस से संबंधित जानकारी आदि।
11) सभी व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों और शुल्क संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करना है।
12) शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद सबमिट बटन में क्लिक करें।
13) इसके बाद आपके मोबाइल नंबर में birth certificate registration number प्राप्त होगा।
14) रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आवेदक birth certificate को प्राप्त कर सकते है
15) इस तरह से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस आपका पूर्ण हो जायेगा।
Pingback: LPG Gas Price 2022 - BSEB 24