Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 – E Kalyan Scholarship 2022 – Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2022
Short Notes :- दोस्तों यदि आपने 10वीं की परीक्षा 2022 में पास किए हैं, तो आप भी मुख्यमंत्री बालक- बालिका योजना का लाभ ले सकते हैं | आपको बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष वैसे छात्र- छात्राओं को जो मैट्रिक की परीक्षा पास करते हैं, उनको प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है |
इस पोस्ट में आपको 10वी पास स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी जैसे मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन राशि योजना क्या है, कौन कौन अप्लाई कर सकता, अप्लाई कैसे करें, आवश्यक डॉक्यूमेंट, अप्लाई डेट कब आयेगा, स्टूडेंट लिस्ट कैसे देखे और भी तमाम जानकारी मिलेगी
दोस्तो यदि आपको ये जानकारी पसंद आए तो इसको शेयर जरूर किजिए और इसी तरह के अपडेट पाने के लिए जोजना www.bseb24.com विजिट करें
Mukhyamantri Balak- Balika protshan Yojana -: इसका शुभारंभ माननीय श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा की गई है। इस योजना के आरंभ बिहार राज्य की मैट्रिक पास छात्र- छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। और राज्य की मैट्रिक पास छात्र- छात्रों को सशक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के द्वारा मैट्रिक पास छात्र छात्रों को लगभग 10000 रूपये की धनराशि सरकार द्वारा राज्य के मैट्रिक पास छात्र- छात्रों को आगे पढने के लिए दी जाएगी लेकिन इस बार यानी 2022 में मैट्रिक पास छत्र –छात्रों को 15000 की राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल बेटा या बेटियों ही उठा सकती है।
Mukhyamantri Balak- Balika protshan Yojana ka मुख्य उद्देश्य :–
👉मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की मैट्रिक पास छात्र- छात्रों को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करना ।
👉इस योजना के अंतर्गत बिहार की मैट्रिक पास छात्र- छात्रों को शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित होंगी।
👉 इस योजना के द्वारा बिहार राज्य की मैट्रिक पास छात्र- छात्रों सशक्त बनेंगी और संपूर्ण राज्य का शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा।
👉मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बालक और बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनेगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी।
👉इस योजना के द्वारा उन सभी माता-पिता को आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी जो अपनी बेटा- बेटियों को पढ़ाने के लिए धनराशि नहीं जुटा पाते।
👉इस योजना को बिहार सरकार के द्वारा मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया है।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ किसको किसको मिलेंगे :–
👉इस योजना का लाभ बिहार बोर्ड से 10वी की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने वाले सभी छात्र छात्राओं को मिलेगा।
👉वही SC/ST कोटि के छात्र – छात्राओं को सेकेंड डिविजन पास करने पर भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
👉 इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल बेटा या बेटियों ही उठा सकती है।
👉 इस योजना का लाभ लेने हेतु आपको बिहार का मूल निवासी होना जरूरी है।
👉 इस योजना का बजट लगभग 300 करोड रुपए सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
Scheme Details |
Name of the Scheme | मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना |
Launched By | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार |
Department | E kalyan |
Apply Date | Coming soon |
लाभार्थी | मैट्रिक पास |
Mode Of Apply | Online |
Official site | medhasoft.bih.nic.in |
Official Notice | Click Here |
Follow me | Click Here |
कौन–कौन आवेदन कर सकता है :–
👉मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिहार के निवासी होना जरूरी है। अगर आप बिहार के निवासी नहीं है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।
👉 जो भी छात्र छात्रा दसवीं की परीक्षा 2022 में दिए हैं और प्रथम श्रेणी या फिर द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं उन लोगों को मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना का लाभ मिलेगा।
👉 जिन परिवार की वार्षिक आय 150000 से कम है उसी परिवार के सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
👉अगर आप SC/ST केटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो अगर आप मैट्रिक 2022 में सेकंड डिवीजन से उत्तीर्ण किए हैं तो आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा |
Important Links
Online Apply | Active Soon |
Students list | Click Here |
Status check | Click Here |
Official Site | Click Here |
Important Documents
Aadhar card
Bank account passbook
Matric mark sheet
Email
Mobile number
Passport size photo
Income Certificate
Apply कैसे करें :– ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए Some Important Links वाले सेक्शन में Apply के सामने Click Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करें तब आपके सामने पेज ओपन होगा
उसके बाद निर्देश को ध्यान से पढ़े और दी गई जानकारी को भरे।
बस अप्लाई बटन पर क्लिक करें हो गया आपका फॉर्म सबमिट।
महत्वपूर्ण तिथियां
Apply Date– Expected (August 2022)
Students list Download कैसे करें :–
👉 सबसे पहले Some Important Links वाले ऑप्शन में स्टूडेंट्स लिस्ट के सामने Click Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
👉नया पेज ओपन होगा उसमे अपना जिला और स्कूल/कॉलेज चुनें
👉सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Status Check कैसे करें :– Some Important Links वाले ऑप्शन पर स्टेटस चेक के सामने Click Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
नया पेज ओपन होगा उसमे अपना जिला चुने
फिर अपना कॉलेज चुनें।
उसके बाद search पर क्लिक करें।
तब स्टूडेंट लिस्ट आयेगा उसमे अपना स्टेटस देख ले।
पैसा कब तक आयेगा :– पिछले कुछ सालो के रिकार्ड के अनुसार और फार्म भरने की अंतिम तिथि के अनुसार जो पैसा आने की संभाना बन रही की अगस्त महीने में पैसे DBT के मध्यम से आपके अकाउंट में भेज दिए जायेंगे क्योंकि फार्म भरने के बाद उसकी जॉच इत्यादि कार्यों में समय लगता है
Pingback: Bihar Board 10th Scrutiny Result 2022 - BSEB 24
Pingback: Bihar Board 10th 12th Mul Praman Patra 2021 - BSEB 24