- SBI gold loan 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन 2024
SBI gold loan 2024
प्यारे साथियों स्वागत है आप सबों आज के इस नए पोस्ट में आशा करते है आप सब ठीक होगें । दोस्तों आज के बढ़ती मंहगाई के कारण सभी लोगो को कुछ न कुछ पैसों की आवश्यकता परती रहती है । ऐसे स्थिति में लोन लेना सही होता है किंतु ज्यादातर लोन का ब्याज बहुत ज्यादा होता है । लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर आपके पास सोना है। आप आसानी से गोल्ड लोन ले सकते है। आप अगर सुनार के पास अपना सोना गिरवी रखते है तो सोना खोने का डर बना रहता है । इन्ही सब कारणों को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रही है कम ब्याज पर अच्छे गोल्ड लोन। दोस्तो गोल्ड लोन का मतलब है की आप अपना सोना बैंक को देते है । और बैंक उसके बदले काम ब्याज पर लोन देती है। दोस्तों इस लोन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे आज के इस पोस्ट में।
Post Type | loan |
Loan ka nam | SBI gold loan 2024 |
Name of bank | State Bank of India |
Home page | click here |
दोस्तों इस लोन की खास बात यह है की इसका ब्याज दर बहुत कम होता है। इस लोन के अंतर्गत बैंक आपको 20 हजार से लेकर 50 लाख तक के लोन देती है । इस लोन के लेने के लिए आपके पास 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक के सोना होना चाहिए। दोस्तो इस लोन की खास बात यह है की इसके पैसे से आप अपना पर्सनल काम भी कर सकते है । बैंक से यह लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 75 वर्ष होनी चाहिए। तभी बैंक आपको यह लोन देगी। यह लोन लेने के लिए आप का इस बैंक में एक बचत खाता होना जरूरी है। इस लोन की खास बात यह है की इसका लेते समय आपको बैंक को कोई भी इनकम प्रूफ नही देना परता है। यह लोन बैंक एक व्यक्ति को मैक्सिमम 3 बार देता है। इस लोन के पैसे आपको बैंक को किस्तों के रूप में चुकाना होता है। और इसको चुकाने के लिए आप को 36 महीने का समय देती है। इस लोन को लेने आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्कता परती है। जो नीचे दिया गया है।
गोल्ड लोन लेने के लिए दस्तावेजों की सूची
1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार कार्ड
3. पैनकार्ड
4. लोन आवेदन
दोस्तो आप इस लोन के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आप यह लोन किस प्रकार अप्लाई करेंगें यह आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप आसानी पूर्वक बताया गया है।
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में yono SBI ऐप को डाउनलोड कर लेना है। जिसका लिंक नीचे दिया गया है
2. उसके बाद आपको इस ऐप को अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है आपको साइड में ऊपर की आप तीन डॉट देखने को मिल जाता है
3. आपको उस पर क्लिक कर लेना है । फिर आपको बहुत सारे लोन के ऑप्शन देखने को मिल जाता है
4. उन सब में आपको गोल्ड लोन वाले ऑप्शन पर चले जाना है
5. उसके बाद आपको वहा पर एक ऑन लाइन फार्म देखने को मिल जाता है । जिसको आपको सही सही अच्छे से भर लेना है अगर आप बैंक द्वारा बताई गई नियमों पालन को पूरा करते है तो आपको यह लोन जल्दी ही मिल जायेगा।
SBI offical website | click here |
Yono SBI aap link | click here |
Aavedan link | click here |
Home page | click here |