Bihar Post Matric Scholarship | बिहार पोस्ट मैट्रिक पेमेंट लिस्ट जारी ऐसे करें चेक
Short Information -: हैलो दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि बिहार सरकार ने पिछले तीन सालो में जितने भी स्टूडेंट ने मैट्रिक परीक्षा पास किया था। उनको एक नई स्कॉलरशिप या प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया था और जिसके लिए आवेदन भी लिया गया था। तो आपको बता दें कि आपका इंतजार की घड़ी हुई समाप्त क्योंकि अब स्कालरशिप की राशि आने वाली है। इसको लेकर एक लिस्ट जारी कर दिया है। तो इसी के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देंगे तो पूरे ध्यान से पोस्ट पढ़िए और अपने दोस्तो को भी शेयर करें।
Bihar Post Matric Scholarship :- बिहार सरकार ने पिछले वर्ष 2021 में जो है। विद्यार्थियों के हित में एक बड़ा फैसला लिया। जी हां सरकार ने एक नई स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की जिसका नाम है बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ( Bihar Post Matric Scholarship ) जिसमें बिहार सरकार ने पिछले तीन सालो में जितने भी स्टूडेंट ने मैट्रिक परीक्षा पास किया था। उनको एक नई स्कॉलरशिप या प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया था और जिसके लिए आवेदन भी लिया गया था ये स्कॉलाशिप मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और बालक बालिका प्रोत्साहन राशि योजना से अलग है। ये स्कालरशिप उनकी आगे की पढ़ाई के अनुसार दी जाएगी और इसको लेकर आवेदन भी लिया गया था। सभी आवेदन वेरीफिकेशन समाप्त हो गया है। आपको बता दें कि बिहार सरकार ने इसको लेकर एक लिस्ट भी जारी किया है जिसमे उन सभी स्टूडेंट नाम है जिसको पैसे दी जानी है।
Post Matric Scholarship कब तक आयेगा : आपको बता दें कि प्राप्त आवेदन का सभी तरह वेरीफिकेशन समाप्त हो गया है। और इसको लेकर एक लिस्ट भी जारी किया है जिसमे उन सभी स्टूडेंट नाम है जिसको पैसे दी जानी है। नीचे बताया गया है की उस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं उसको कैसे देखे जिला नाम लिस्ट में है उसका पैसा 1 या 2 दो सप्ताह में आ जायेगा।
लिस्ट में नाम कैसे देखे :– पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिस्ट में नाम आप दो तरीकों से देख सकते है। तो चलिए दोनो तरीका आपको बताते हैं।
Important Links |
Students Login | Click Here |
Payment List | Click Here |
SC & ST Students Status check | Click Here |
BC & EBC Students Status check | Click Here |
Official Site | Click Here |
1) पहले तरीके से लिस्ट में नाम देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक payment list के सामने click here पर क्लिक करे उसके बाद नया पेज ओपन होगा उसमे आपको सत्र, जिला , कास्ट(जाति) , और स्कूल कॉलेज का नाम भरना होगा फिर view list पर क्लिक करें और आपके सामने लिस्ट आ जायेगा उसमे आप अपना नाम देख लीजिए यदि आपका नाम लिस्ट में है तो 1 या 2 सप्ताह के अंदर पैसा आ जायेगा
2) दूसरे तरीके में आप मुख्यतः अपना आवदेन का स्टेटस चेक करेंगे यदि आपका आवेदन पूर्णतः सभी स्टेप में वेरिफाई हो गया है तो आपका नाम लिस्ट में जुड़ गया है। चेक करने के लिए ऊपर लिंक वाले कॉलम में आपको तीन जिसमे दी ऑप्शन स्टूडेंट लॉगिन का है उसके सामने वाले click here पर क्लिक करे और आईडी पासवर्ड देकर लॉगिन करे या तीसरे ऑप्शन स्टेटस चेक पर क्लिक करें जहा मोबाइल नम्बर और जन्म तिथि देखकर आप अपना स्टेटस देख आपेंगे
आशा है की आपने पोस्ट के माध्यम से सभी जानकारी समझ ली है स्टेटस कैसे देखे आप नीचे वीडियो देख सकते हैं 👇
Pingback: Bihar Board 11th Admission Date 2022 - Ofss Bihar Inter Admission 2022 - BSEB 24
Pingback: Bihar Board Original Marksheet Download 2022 - BSEB 24